अरोरा परिवार की वयोवद्ध श्रीमति प्रोमिलादेवी अरोरा का निधन, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 11, 2025, 6:49 pm

नीमच। अरोरा परिवार (गंगानगर वालों) की वयोवद्ध एवं स्वर्गीय अविनाश अरोरा की धर्मपत्नी प्रोमिलादेवी अरोरा का रविवार शाम को निधन हो गया है। इस दुखद निधन से अरोरा परिवार सहित अंचल में शोक की लहर छा गई। वे नीरज अरोरा की पूज्य माताजी और कृष अरोरा और युवराज अरोरा की पूज्य दादाजी थे। 65 वर्षीय श्रीमति प्रोमिलादेवी धार्मिक प्रवृत्ति और मिलनसार थी गंगानगर परिवार में सबसे वयोयद्ध थी। उनका अचानक चले जाना गंगानगर परिवार को अपूरर्णीय क्षति है। सोमवार दिनांक 12 मई को सुबह 11 बजे सीआरपीएफ रोड स्थित बंगला नंबर 43 ​निजी निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved