मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बीती रात को भानपुरा पुलिस को सफलता मिली है। दो किलो अफीम के साथ राजस्थान के दो तस्करों को पकडा है। जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। राजस्थान निवासी 29 वर्षीय हंसराज सुतार और चित्तौड़गढ़ निवासी 27 वर्षीय शंकरलाल सुतार को सफेद रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार से पकडा। पुलिस ने भानपुरा बायपास पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाशी ली तो दो किलो अफीम मिली। टीआई आरसी दांगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।