नीमच। नीमच पुलिस ने 66 किलो डोडाचूरा के साथ राजस्थान के जोधपुर जिले के एक तस्कर को पकडा है। आरोपी नीमच में डोडाचूरा लेने आया था और लेकर राजस्थान की तरफ जाने की तैयारी में था, इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
दिनांक 15.05.2025 को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा स्वीफ्ट डीजायर कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर रतनगढ जाट रोड ग्राम साण्डा के पास नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक सफेद रंग कि बिना नम्बर कि स्वीफ्ट डीजायर कार के चालक आरोपी अनोप उर्फ चैना पिता प्रभुराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी मतवालो कि ढाणी बालासती पंचायत पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर (राजस्थान) के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) अनोप उर्फ चैना पिता प्रभुराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी मतवालो कि ढाणी बालासती पंचायत पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर (राजस्थान)
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा, उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।