मुंबई बॉलीवुड से जुडे तार: नारकोटिक्स विंग की बडी कार्रवाई, 1 किलो एमडी ड्रग्स जब्त, तस्करों में मचा हडकंप
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 16, 2025, 8:11 pm


—इंसपेक्टर राकेशकुमार चौधरी और भारत चावडा ने किया बडा धमाका, गूंज मायानगरी मुंबई तक
मंदसौर। नारकोटिक्स विंग मंदसौर ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान में बडी सफलता हासिल की है। मंदसौर से लेकर मुंबई तक हलचल मच गई है, सूत्रों के मुताबिक इस खेप के कनेक्शन बॉलीवुड की सेलिब्रिटी और तस्करों से जुडे होने की संभावना है। नारकोटिक्स विंग के अफसर जांच में जुटे हुए है। तीन तस्करों से 1 किलो 10 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है। मंदसौर से यह खेप मुंबई ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई को मंदसौर नारकोटिक्स विंग के निरीक्षक राकेश कुमार चौधरी और भारत चावडा और उनकी टीम ने अंजाम​ दिया है, इस कार्रवाई ने तस्करों  खलबली मचा दी है।
 इंदौर नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर से लोडिंग पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स मुंबई ले जाई जा रही है। मंदसौर— नीमच मिर्जापुरा फाटे पर मुखबिर के बताए अनुसार टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर तीन आरोपी शम्सुद्दीन, यामीन खान और समीर शेख के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त करने में सफलता हासिल की है।  जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपए बताई जा रही है। डीआईजी महेशचंद के द्वारा मंदसौर नारकोटिक्स विंग की टीम मंदसौर नीमच मिर्जापुरा फाटे पर मुखबिर के बताए अनुसार टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर तीन आरोपी शम्सुद्दीन, यामीन खान और समीर शेख के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त करने में सफलता हासिल की है। 

लहसुन के बोरो के नीचे दबाकर ले जाई जा रही थी— 
पकड़ी गई एमडी ड्रग्स लहसुन के बोरो के नीचे दबाकर तस्करी की जा रही थी, ताकि किसी भी एजेंसी को शक न हो, लेकिन विंग के पास तगडी मुखबिर होने से वाहन की तलाशी लेने पर तस्कर बच नहीं सके।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved