नीमच। नीमच जिला पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड कार्रवाई के दौरान बीती रात को जोधपुर जिले के सेवालो की ढाणी गांव के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की कार से 75 किलो डोडाचूरा बरामद किया है, वह नीमच जिले से उक्त मादक पदार्थ ले जाकर टुकडे—टुकडे में जोधपुर जिले में बेचता था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है, इस तस्करी की खेप में अन्य तस्करों को शामिल होने की बात को लेकर जांच की जा रही है।
17— 18 मई की रात सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर ने बेगू रोड बरडावदा फंटा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक काली मारुति सुजुकी सियाज कार क्रमांक डीएल 8 सीएपी 3250 को रोका। कार की तलाशी लेने पर 5 प्लास्टिक के कट्टों में 75 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी राजू पिता ओपाराम उम्र 32 वर्ष निवासी सेवालो की ढाणी, पलासणी, थाना डांगियावास, जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। जब्त डोडाचूरा की कीमत 3 लाख 75 हजार रूपए है वहीं ढाई लाख रूपए की काम व आठ हजार रूपए का मोबाइल जब्ती में लिया गया है।
जोधपुर के तस्करों की निगाहें नीमच जिले पर—
यह पहला मामला नहीं है, जिसमें राजस्थान के जोधपुर जिले का तस्कर पकडाया है,इससे पूर्व कई कार्रवाई में जोधपुर जिले के तस्कर पुलिस के हत्थे चढे है। बताया जाता है कि जोधपुर जिले में डोडाचूरा के सवन करने वाले व्यक्ति डोडाचूरा मंगवाते है। पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों की भी खोजबीन शुरू कर दी है।