10 लाख रूपए ठगों से वापस दिलवाए, 50 गुम मोबाइल को ढूंढ निकाला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 19, 2025, 6:38 pm

नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में साइबर सेल ने साइबर ठगी और गुम मोबाइल को ढूंढ निकालने में सफलता अर्जित की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेस में खुलासा किया। मई 2025 में 9 व्यक्तियों के साथ साइबर ठगी हुई थी, जिन्हें पुलिस ने 10 लाख 9 हजार 454 रुपए पीड़ितों को वापस दिलवाए गए हैं। इसी प्रकार 50 गुम मोबाइल को साइबर की टीम ने खोज निकाला और मूल मालिकों को मोबाइल वापस दिए।
प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया साइबर सेल ने वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 29 लाख 80 हजार 42 रुपए पीड़ितों को वापस करवाए हैं। इसमें 8 लाख 87 हजार 261 रुपए पेमेंट गेटवे और वॉलेट से रिफंड कराए गए। 19 लाख 88 हजार 637 रुपए न्यायालय के आदेश से दिलवाए गए। वर्तमान में 6 लाख रुपए रिफंड प्रक्रिया में हैं।  गुम मोबाइल की बरामदगी में भी साइबर सेल को सफलता मिली। फरवरी में 23 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल लौटाए गए। मई में 10 लाख 15 हजार रुपए कीमत के 50 मोबाइल मालिकों को सौंपे गए। पिछले तीन महीनों में कुल 33 लाख 15 हजार रुपए के 151 गुम मोबाइल बरामद किए गए।

57 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया—
साइबर सेल ने धोखाधड़ी में प्रयुक्त 57 मोबाइल नंबरों को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक करवाया। अप्रैल-मई 2025 में 64 फर्जी बैंक खातों को होल्ड और डेबिट फ्रीज किया गया। अब तक 147 मोबाइल नंबर, 150 आईएमईआई नंबर और 272 बैंक खातों को ब्लॉक किया जा चुका है।
पुलिस ने की अपील—
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी या धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। साथ ही एनसीआरपी पोर्टल, नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं। मोबाइल गुम या चोरी होने पर पुलिस थाने में सूचना के साथ सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved