डामर की जगह निकला डौडाचूरा,तस्करों की चतुराई फेल, डामर टैंक में डोडाचूरा की तस्करी का यह पहला मामला नीमच में टीआई विकास पटेल ने पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 19, 2025, 3:44 pm

नीमच। आमतौर पर डामर टैंक को देखकर यही आंकलन लगाया जाता है कि कहीं रोड निर्माण के लिए जा रहा होगा, लेकिन तस्करों ने डोडाचूरा की तस्करी के लिए बहुत दिमाग खपाया, फिर भी इनकी कलाकारी काम नहीं आई। पहले डीजल टैंकर, गैस टैंकर या फिर ट्रक में गुफा बनाकर डोडाचूरा या अफीम की तस्करी के मामले तो कई आए है, लेकिन नीमच जिले में डामर टैंक में डोडाचूरा की तस्करी का पहला मामला है, इस खेप का भंडाफोड नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल और उनकी टीम ने किया है।
नीमच सिटी पुलिस ने डोडाचूरा की ऐसी खेप पकडी है, जिसके तरीके को देखकर हर कोई हैरान है। सडक निर्माण में उपयोग में आने वाले डामर टैंक के भीतर 4.86 क्विंटल डोडाचूरा ले जाया जा रहा था, बकायदा डोडाचूरा भरे टेंक को एक जीप से टोचन कर ले जाया जा रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर भंडाफोड किया है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल को मुखबिर ने सूचना दी कि डामर टैंकर में भरकर डोडाचूरा की तस्करी हो रही है। पुलिस ने दिनांक 19.07.2025 को नीमच मनासा नाका आमरोड नीमच सिटी पर नाकाबंदी की जाकर एक कमाण्डर जीप क्र आरजे 09 सी 2014 के पीछे टोचन कर ले जा रहे टेंकर को रोका। जिसकी तलाशी ली तो कुल 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। मौके से टैंक को टोचन देकर ले जा रहे कमाण्डर जीप चालक  सुरेश पिता कारुलाल भील उम्र 25 साल नि. ग्राम नेवड थाना नीमच सिटी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया और पूछताछ जारी है। टीआई विकास पटेल ने बताया कि अब तक यह यह पहला मामला है, जिसमें तस्करों ने डामर टेंक का इस्तेमाल किया है, जिससे कि पुलिस को शक न हो। देखने में लगे कि सडक निर्माण के लिए डामर टैंक जा रहा होगा, लेकिन इसमें ठूंस—ठूंस कर मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ था।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved