मादक पदार्थ की तस्करी मामले में नीमच में पदस्थ आरक्षक गिरफ्तार, मंदसौर जिले की बूढा चौकी ने 30 किलो डोडाचूरा के साथ पकडा, नीमच एसपी ने किया निलंबित
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 26, 2025, 1:29 pm

मंदसौर। नारायणगढ थाना क्षेत्र की बूढा चौकी ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में नीमच पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक राजेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया है। आरक्षक वर्दी में डोडाचूर की तस्करी कर रहा था।  30 किलो डोडाचूरा के साथ आरक्षक राजेंद्रसिंह व उसके अन्य साथी को पकडा है। जैसे ही यह खबर फैली तो नीमच—मंदसौर जिले के पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। नीमच—मंदसौर जिला मादक पदार्थ उत्पादन में अव्वल है, वहीं पुलिस विभाग के ही आरक्षक का तस्करी में शामिल होना पुलिस की छवि को धूमिल करने जैसा कृत्य है। आरक्षक नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ था, किन्तु लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त था। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकडा है। आरक्षक राजेंद्रसिंह मंदसौर जिले के नारायगढ थाना क्षेत्र के ही गांव भांगी पिपलिया का रहने वाला है।
बूढा चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने बताया कि मुखबिर सूचना पर मंजाखेडी—बूढा के बीच नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका, कार की तलाशी ली गई तो 30 किलो डोडाचूरा मिला। कार में आरक्षक राजेंद्रसिंह व एक भगतसिंह निवाासी चौथखेडी बैठा हुआ था, दोनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरक्षक राजेंद्रसिंह को निलंबित कर दिया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved