अंधेकत्ल का खुलासा: चोरी की नियत से घुसे बदमाश ने लीलादेवी गोयल को उतारा था मौत के घाट
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 13, 2025, 1:55 pm

नीमच में बंसल चौराहे पर स्थित एक मल्टी की तीसरी मंजिल पर अकेली महिला की हत्या के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी। चोरी की नियत से घुसे एक बदमाश ने ही लीलादेवी गोयल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा और उसका सहयोग करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शहर के बंसल चौराहे पर स्थित मल्टी में दिनांक 11.07.25 की रात्रि को लीलादेवी पति गिरधारीलाल गोयल उम्र 55 वर्ष का शव बिस्तर पर पडा हुआ मिला था। इस के लिए यह हत्याकांड चुनौती के रूप में सामने आया और एसपी ने इसे ट्रेस करने की पांच टीमें गठित की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स सहित कई तकनीकी बिंदुओं की गहन पडताल के बाद पुलिस हत्यारें तक पहुंच गई। इस हत्याकांड को अंजाम अर्जुन पिता मुन्नालाल मीणा उम्र 34 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 चांदमल पन्नालाल मोटर गैरेज के पास बघाना ने दिया था।  आरोपी अर्जुन मीणा करीब एक से डेढ़ वर्ष पूर्व फरियादी के यहाँ पुताई का कार्य किया जाने के कारण घर की स्थिति से वाकिफ होकर पूर्व परिचित था। बुजुर्ग पति पत्नी दोनो के अकेले रहने एवं धनाड्य परिवार होने के कारण 06 माह पूर्व भी घर से 32 हजार रूपए चोरी किए थे। अर्जुन मीणा फिर से इसी घर में चोरी करना चाहता था। आरोपी अर्जुन मीणा द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से 5-6 बार प्रयास किया गया परन्तु वारदात को अंजाम नही दे पाया। घटना दिनांक को आरोपी चोरी करने के लिए घर में घूसा, लेकिन मृतिका लीलादेवी गोयल ने विरोध किया तो चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।  घर का चोरी की वारदात को अंजाम देने एवं महिला के द्वारा विरोध करने पर महिला के गले पर चाकु से वार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा को लाभचंद उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल कुम्हार उम्र 43 वर्ष निवासी गली नम्बर 04 मकान न. 04 बघाना द्वारा उसके घर छोडा गया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात के दौरान हत्या में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी किये गए 1 लाख 60 हजार रूपए जब्त किए है। मात्र 24 घंटे में ही पुलिस ने इस हत्याकांड को ट्रेस कया है।  हाई प्रोफाईल प्रकरण होने के कारण पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश को पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved