नीमच। सावन के दूसरे सोमवार को खंडवा के ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे एक युवक की नर्मदा में डूबने से मौत हो गई। शव की पहचान नीमच जिले के ग्राम छाछखेड़ीए तहसील जीरन निवासी पंकज रेगर ;26द्ध के रूप में हुई। वह दो बहनों पर इकलौता भाई था और हाल ही में उसकी पांच महीने पहले शादी हुई थी।
पंकज अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के साथ सावन माह में ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने आया था। गौमुख घाट पर नर्मदा स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हादसा सोमवार को हुआ। घटना के दौरान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विशाल भी डूबा थाए लेकिन उसे रेस्क्यू टीम ने बचा लिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव
पंकज के डूबने पर परिजनों ने शोर मचाया। एसडीआरएफ और गोताखोर तुकाराम केवट ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गहराई से पंकज का शव बरामद किया। शव देखकर घाट पर मौजूद परिजन फूट.फूटकर रो पड़े। महिलाओं की हालत बेसुध हो गई।
पुलिस ने सोमवार देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मंगलवार सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक की लहर फैल गई।
न सुरक्षा इंतजामए न चेतावनी बोर्ड
राष्ट्रपति पदक प्राप्त होमगार्ड जवान कैलाश बोरकरे ने बताया कि वे पिछले 34 वर्षों से घाटों पर ड्यूटी कर रहे हैं और अब तक 305 लोगों की जान बचा चुके हैं।