देश की दुश्मन ज्योति जासूस: पाकिस्तान असमेंबली में केक लाने वाले व्यक्ति के साथ पाकिस्तान में भी मिली थी ज्योति
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 20, 2025, 1:10 pm

डेस्क। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आने के साथ ही जांच एजेंसियों का उस पर शक और गहराता जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो युवक दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचा था, उसी युवक के साथ ज्योति पाकिस्तान की एक पार्टी में मिलती दिख रही है। इसका वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहलगाम हमले से एक माह पहले अपलोड किया था।
जब इस व्यक्ति से दूतावास के बाहर खड़े मीडिया के लोगों ने केक के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाए हो तो भी कोई जवाब नहीं दिया। कौन है और किसके लिए केक ले जा रहे हो, दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है। इनमें से किसी सवाल का उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में दूतावास के अंदर चला गया। 
पाकिस्तानी एंबेसी में पहलगाम हमले के बाद केक लेकर जाता युवक— 
इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया था। इसी व्यक्ति के साथ ज्योति मल्होत्रा वीडियो में दिख रही है। इसी साल मार्च में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित किया था। इसके बाद 13 मई को उसे देश से निकाल दिया था।
ज्योति ने इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान टाइटल नाम से वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह यात्री डॉक्टर व्लॉगर के साथ दिख रही है। 35 मिनट की इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तान एंबेसी में केक ले जाने वाला व्यक्ति ज्योति के पास आता है और फोटो खिंचवाता है।
ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। साथ ही पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा भी मिलती थी। पाकिस्तान उच्चायोग की पार्टियों में शामिल होने से लेकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के इंटरव्यू करने तक ज्योति कहीं भी असहज नजर नहीं आई।
जासूसी के शक में पकड़ी ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार रात 12 बजे बंद कर दिया गया। ट्रैवल विद जो नामक इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने पर दिस पेज इज नोट अवेलेबल का मैसेज आ रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने के बाद यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को भी बंद किया जा सकता है। 
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है की ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसी के चलते इंस्ट्राग्राम एकाउंट को बंद किया गया। ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी के आरोप लगते ही लोगों ने ज्योति को गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved