बालाजी मंदिर में दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 21, 2025, 7:56 pm

नीमच। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के उगरान गांव में प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। मंगलवार-बुधवार की रात को हुई इस चोरी में चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने दानपात्र से नकदी के साथ भगवान का मुकुट और चांदी की चेन चुरा ली। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। अगली सुबह जब पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो उन्हें गेट का ताला टूटा और दानपात्र खाली मिला।
घटना की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर का निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। इस चोरी की घटना से गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved