मंदसौर। भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड के मामले में अब नई बहस छिड गई है। वह है धाकड के वीडियो फर्जी होने की बात को लेकर। कुछ दिन पूर्व भानपुरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और एक दिन की जेल की हवा खाने के बाद नेताजी ने यू टर्न लिया है। नेताजी और उनके वकील कह रहे है कि एआई की मदद से फर्जी वीडियो बनाया गया है। अब नेताजी यह बोलकर अपने दामन को साफ करने की कोशिश में जुटे हुए है, जबकि दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक महिला मित्र के साथ नेताजी की करतूत पूरा देश देख चुका है।
उठ रहे है कई सवाल— नेताजी के इस बयान को लेकर कई सवाल उठ रहे है। यह बात साफ है कि आरोपी मनोहरलाल धाकड ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उससे बहुत बडी भूल है। हाईवे के कर्मचारी उसे ब्लेकमेल कर रहे थे। वीडियो वायरल न करने के लिए एक लाख रूपए की मांग की गई थी। जब नेताजी हाइवे पर अश्लीलता फैलाकर वापस लौट रहे थे, तभी कर्मचारी आ गए थे और पैसे की मांग करने लगे, मौके पर 20 हजार रूपए भी दे दिए थे, 80 हजार रूपए देने को लेकर बातचीत चल रही थी, इतने में वीडियो वायरल कर दिया।