निम्बाहेडा। निम्बाहेडा में अभिभाषक राजपालसिंह राजपूत के होटल लेंडमार्क के पीछे दीवाकर नगर स्थित घर पर चोरो ने हाथ साफ किया। राजपालसिंह यहां पर किराए पर रहते है। दीवाली की छुटटी मनाने के लिए अपने गांंव अनोपपुरा गए थे, वापस आए तब तक आभूषण और नकदी चोरी हो गए। पुलिस ने बताया कि चोरों द्वारा उसके कमरे में रखी पलंग पेटी में रखे एक लाख रूपए, सोने के दो बाजुबन्द करीब 10 तोला सोने की चेन, 2 तोला कान के टॉप्ज एक जोड़ी, चांदी की 6 गिलास, चांदी की 1 थाली व चांदी की 1 कटोरी गायब थे। चोरों ने घर में लगी एलईडी टीवी को भी तोड़ दी और मकान के अन्दर लगे सभी नल भी खोलकर ले गए। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच एएसआई अर्जुनसिंह दुवारा की जा रही है आस पास के CCTV कैमरे चैक किया जा रहे घाटना कब की है पता लगया जा रहा है।