असम, मणिपुर से मालवा—मेवाड में व्हाइट पाउडर की तस्करी,मंदसौर—नीमच में तस्करों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 29, 2022, 12:04 pm

नीमच—मंदसौर। मंदसौर और नीमच जिला मादक पदार्थ उत्पादन में अव्वल है। इस लिहाज से अफीम और डोडाचूरा की तस्करी की आम बात है। मालवा अफीम उत्पादक होने के कारण अन्य राज्यों के तस्कर यहां पर मादक पदार्थ लेने के लिए आते है और कई पकडा भी रहे है। लेकिन बीते एक माह में दो बडी स्मैक तस्करी की खेप नीमच और मंदसौर जिले की पुलिस ने पकडी है, पुलिस के लिए यह बडी उपलब्धि है, लेकिन इन दोनों सफलताओं ने कई सवाल खडे कर दिए है वहीं मंदसौर और नीमच में ड्रग्स कारोबार के तार हजारों मील दूर अन्य राज्यों तक फैले होने से चिंता बढा दी है। अफीम उत्पादक जिलों में उल्टी गंगा बहने जैसा काम हो रहा है। असम, मणिपुर, अफगानिस्तान आदि से अफीम और स्मैक की खेप मालवा में पहुंच रही है और यहां पर खप भी रही है। मंदसौर जिले की पिलियामंडी थाना पुलिस और नीमच जिले की नीमच सिटी पुलिस ने स्मैक की खेप पकडी है, जिसमें ये बाहरी राज्यों से तस्कर मालवा में खपाने के लिए स्मैक लाए थे। व्हाईट पाउडर यानी स्मैक के नशा करने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। वहीं मालवा के तस्करों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस को इन दोनों मामलों में अलग से जांच करनी चाहिए, तस्करी का नेटवर्क स्मैक जैसे घातक नशे से बाहरी राज्यों से कैसे जुडा है, चैनल किस तरह से काम करती है, चैनल में कौन—कौन है, बडा किंग कौन है, इन सभी बिंदुओं पर अलग से इन्वेस्टीगेशन होना चाहिए, क्योंकि यह सामान्य तस्करी नहीं है,असम, मेघालय और मणिपुर आदि क्षेत्रों में बडे पैमाने पर अफीम की अवैध खेती होती है। वहां से मालवा में मादक पदार्थ आना एक बडे ​अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को सक्रिय होने की पुष्टि कर रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस दोनों मामले में कहां तक गिरोह का खात्मा करती है।

मामला एक— किलो स्मैक पॉवडर लेकर 6 राज्यो से गुजरा ट्रक, किसी भी प्रदेश की पुलिस ने नहीं पकडा, मंदसौर पुलिस के हत्थे चढा
हाल ही में मंदसौर पिलियामंडी थाना पुलिस ने डेढ किलो स्मैक पकडी, यह छह राज्यों से गुजरकर मंदसौर तक पहुंचा। किसी भी राज्य की पुलिस की नजर इस ट्रक पर नहीं पडी। लेकिन पिपलियामंडी पुलिस के हत्थे चढ गया। आरोपी भगवतीलाल पिता हीरालाल माली (37) निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व आसिफ पिता छोटे खां (26) निवासी हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान ट्रक में अलग से स्कीम बनाकर डेढ किलो स्मैक मणिपुर के इंफाल से लेकर आ रहे थे।  दोनों तस्कर रिमांड पर है, कई खुलासें होने की उम्मीद है।
——
असम गोवाहाटी से 14 किलो 500 ग्राम स्मैक लेकर आया था नीमच सिटी का शाहरूख— कुछ दिनों पूर्व नीमच सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत की टीम ने बहुत बडी सफलता हासिल की। साढे चौदह किलो स्मैक नीमच सिटी निवासी शाहरूख खान से जब्त की। आरोपी ने चौकाने वाले खुलासें किए है। वह पांच राज्यों से होकर उक्त स्मैक को नीमच लेकर आया। असम, सिक्किम, बिहार, यूपी, राजस्थान राज्यों की पुलिस के हाथ नहीं लगा। इतनी बडी मात्रा में स्मैक लाकर वह मध्यप्रदेश और राजस्थान में टुकडे—टुकडे में बेचता था। पुलिस स्मैक देने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved