नीमच। आज सोमवार को धनेरिया कला गांव के सैकडों ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे और भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की। 27 जून को कमलेश धनगर और नमन गुर्जर ने किशोर की डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। किशोर ने बघाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कमलेश और नमन अपने साथियों के साथ पांच गाड़ियों में आए। उनके पास रिवॉल्वर, लाठी और कुल्हाड़ियां थीं। उन्होंने खेत पर फायरिंग की और किशोर की बाइक तोड़ दी। ग्रामीणों की मदद से किशोर ने हमलावरों में से मनासा निवासी तुषार राठौर को पकड़कर पुलिस को सौंपा। तुषार ने पूछताछ में रुपयों की खातिर हुड़दंग करने और रुपए लेकर किसान के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की।
विवादित जमीन किशोर ने 1999 में नानूराम से खरीदी थी। नानूराम की मृत्यु के बाद जमीन उनके बेटे बसंतीलाल के नाम हुई। भूमाफियाओं ने बिना अन्य तीन वारिसों की सहमति के बसंतीलाल से रजिस्ट्री करवा ली। कोर्ट ने इस रजिस्ट्री के आधार पर नामांतरण निरस्त कर दिया था। बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के अनुसार, तुषार राठौर की शिकायत पर किसान पक्ष पर भी मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि आरोपी को सीधे पुलिस को न सौंपकर मारपीट की गई, इसलिए क्रॉस FIR दर्ज की गई।