क्या 35 पेटी में तोड कर निकल गए प्रकाश, उम— राव का नाम, पिपलियामंडी थाना पुलिस द्वारा 6 क्विंटल डोडाचूरा के मामले में तोडबट्टा की खबर सामने आई, टीआई विक्रमसिंह इवने अवकाश पर है तो सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत ने की बेटिंग!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 3, 2025, 2:06 pm

मंदसौर। पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रमसिंह इवने इन दिनों अवकाश पर है, टीआई अवकाश पर है तो थाने की कमान सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत के पास है। बुधवार को पिपलियामंडी पुलिस ने 6 क्विंटल डोडाचूरा पकडा है। इस खेप में बडा तोडबट्टा होने की खबर सामने आई है। शराब के व्यापार की आड में मादक पदार्थ की तस्करी का खेल पिपलियामंडी क्षेत्र में हो रहा है। शराब का कारोबार संभालने वालों का इस खेप में हाथ है, जैसे ही डोडाचूरा की खेप पकडाई है तो दारू के धंधे में लिप्त लोगों में खलबली मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 35 पेटी में तोड होने की खबर है, प्रकाश, उम—राव  के नाम सामने आए थे, लेकिन अभी फिलहाल इनके नाम कागजों से गायब है। आखिर कौन है ये तीनों तस्कर, जो शराब के धंधे की आड में जमकर मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है। इसका खुलासा भी जल्द होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके से राहुल उर्फ भूरालाल (26) पिता छगन देवदा और भरतपुर मोती देवता (21) जाति भील निवासी रावटी जिला रतलाम गिरफ्तार किया है, ये प्रकाश, उम—राव के लिए तस्करी कर रहे थे। लाखों में हुए तोडबट्टे की खबरें वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंची है।

गरोठ में भी चर्चित रहे है नितिन कुमावत— आपको बता देवें कि सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत गरोठ में भी चर्चित रहे है, मादक पदार्थ के मामले में उन्हें गरोठ से हटा दिया था।
मौके से पकडाए व्यक्ति की कॉल डिटेल्स और सब इंसपेक्टर की कॉल डिटेल्स में होगा खुलासा— कल का पूरा दिन तोडबट्टे में रहा। सुबह से ही प्रयास शुरू हो गए थे, देर शाम तक 35 पेटी का तोडबट्टा होने की खबरें सामने आई। इस मामले की वरिष्ठ अधिकारी जांच पडताल करें तो सब इंसपेक्टर नितिन कुमावत व शराब के कारोबार में पर्दे के पीछे से लिप्त तस्करों की मिलीभगत सामने आ सकती है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved