मंदसौर। बीते बुधवार को पिपलियामंडी थाना पुलिस ने 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मंदसौर जिले में शराब के धंधे में तस्करों के शामिल होने की खबरें कई महिनों से चल रही थी, इस खेप को पकडाने के बाद इस बात की भी पुष्टि हो गई है। पिपलियामंडी, झार्डा और नारायणगढ क्षेत्र में शराब के धंधे की कमान संभालने वाले डोडाचूरा की गाडियां भरवा रहे है। यह बात वरिष्ठ अधिकारियों को भी पता थी, लेकिन वे मौके से गिरफ्तार आरोपियों की तलाश में थे। बुधवार को 6 क्विंटल डोडाचूरा की खेप में गिरफ्तार हुए दो आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो तोते की तरह पूरी जानकारी पुलिस को दे दी। बालागुढा क्षेत्र में सरपंच के नाम से विख्यात प्रकाश पाटीदार व तलाउ पिपलिया के उमराव ने उक्त डोडाचूरा की गाडी भराई थी, यह दोनों व्यक्ति शराब ठेका का काम भी देखते है। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश और उमराव का नाम आरोपियों के कहे अनुसार पुलिस ने इस प्रकरण में डाल दिया है। इस प्रकरण की भनक लगते ही प्रकाश और उमराव भूमिगत हो गए है। इस मामले में कई खुलासा होने की उम्मीद है। शराब के धंधे में उतरे हुए कौन—कौन लोग तस्करी में लिप्त् है, पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने वाला है।
पूरी मॉनिटरिंग करते है मंदसौर के ईमानदार पुलिस अधीक्षक— पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ईमानदार अफसरों की श्रेणी में शुमार है। बहुत कम समय में ही उन्होंने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्करों की कमर तोडी है। कुछ तस्कर बचे हुए है, उन्हें भी सलाखों के पीछे धकेलने का क्रम जारी है। तस्कर प्रकाश और उमराव हमेशा की तरह बचने के लिए तोडबटटा की गणित में लगे हुए थे, इस बीच ईमानदार एसपी अभिषेक आनंद ने पूरे प्रकरण की फाइल को बारिकी से देखा और यहां तक मौके से गिरफ्तार हुए दो पेडलरों से स्वयं ने पूछताछ की तो फिर क्या, डल गया प्रकाश और उमराव का नाम। सूत्र बताते है कि 35 लाख में तोडबटटा भी हो गया था, लेकिन एसपी श्री आनंद ने जैसे ही हस्तक्षेप किया गया तो पूरा खेल बिगड गया।
बिल्ली और दूध की रखवाली सौंपने वाली कहावत मंदसौर में
अपराधियों से आबकारी की सांठगांठ: यहां जिलाबदर रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश चला रहे है शराब के ठेके, जल्द खुलासा अगली खबर में