पत्रकारों को गालियां देने वाले रिंकू सटोरिए का निकाला जुलूस, पत्रकारों ने न्यायालय में जमानत पर ली आपत्ति, भेजा गया जेल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 10, 2025, 8:22 pm

नीमच।  बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें बघाना निवासी कुख्यात सटोरिए वीरेंद्र सिंह पंवार उर्फ पिंकू ने पत्रकारों को अश्लील गालियां दी थी, मामले में पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक से कुख्यात सटोरिये पर सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया था, मामले को संज्ञान में लेते हुए बीती रात्रि को बाघान पुलिस ने रिंकू सटोरिये को गिरफ्तार किया, रात भर हवालात में रखा और दोपहर में उसका जुलूस निकालते हुए नीमच अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सक्षम न्यायालय में उसे प्रस्तुत किया गया, जहां पत्रकारों ने रिंकू सटोरिये की जमानत पर आपत्ति ली, सक्षम न्यायालय ने रिंकू को जेल भेजने के आदेश दिए । फिर पत्रकारगण नीमच जेल परिसर पहुंचकर जेलर से मिले और कुख्यात सटोरिये के बारे में जानकारी देते हुए जेल में भी सख्त बर्ताव के साथ उसे रखने का निवेदन किया ।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिंकू पर पहले से सट्टा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी जैसे छह प्रकरण दर्ज हैं।
यह कार्रवाई समाज में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के लिए एक सख्त संदेश है कि अभद्रता और अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved