नीमच। नीमच जिले की रतनगढ थाना पुलिस ने 63 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने नीमच सिंगोली रोड रतनगढ घाट के उपर नाकेबंदी के दौरान स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक आरजे 14 वीसी 9666 को रोका और तलाशी ली तो 3 कट्टों में डोडाचूरा पाया। मौके से प्रकाश उर्फ पप्पू पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी ग्राम रेतिया चौकी लखावा थाना रानपुर जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह डोडाचूरा किनसे लाया था और किसे देने के लिए जा रहा था।