चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की कपासन पुलिस को मादक पदार्थ पकडने में सफलता मिली है।गश्त के दौरान एक युवक से 13 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी राजू उर्फ राजकुमार पिता शंकरलाल जाट उम्र 37 वर्ष निवासी नाईयों का मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक की थैली में स्मैक छिडपाकर ले जा रहा था। इस मामले की जांच अब राशनी थानाअधिकारी प्रेमसिंह को सौंपी गई है। वे आगे की जांच करेंगे।