प्राइवेट बस स्टैंड स्थित रपट पर आवागमन प्रतिबंधित, आमजन आवागमन न करें : श्री परमार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 28, 2025, 7:07 pm

नीमच। स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड (प्राइवेट बस स्टैंड) के यहां बनी छोटी पुलिया (रपट) क्षतिग्रस्त होने से उस पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उक्त रपट से आवागमन को रोकने के लिए रपट के दोनों और बेरीकेट्स लगाए गए हैं। देखने में आया है कि अनेक वाहन चालक व नागरिक बैरिकेट्स हटाकर रपट पार करते हैं। ऐसे में जनहानि होने की आशंका है। नगरपालिका के उपयंत्री ओपी परमार ने आमजन से अपील की है कि नीमच प्रायवेट बस स्टैंड की छोटी पुलिया पर आवागमन न करें, पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बारिश के बाद पुलिया की मरम्मत करवाई जाएगी।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved