नीमच। स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड (प्राइवेट बस स्टैंड) के यहां बनी छोटी पुलिया (रपट) क्षतिग्रस्त होने से उस पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उक्त रपट से आवागमन को रोकने के लिए रपट के दोनों और बेरीकेट्स लगाए गए हैं। देखने में आया है कि अनेक वाहन चालक व नागरिक बैरिकेट्स हटाकर रपट पार करते हैं। ऐसे में जनहानि होने की आशंका है। नगरपालिका के उपयंत्री ओपी परमार ने आमजन से अपील की है कि नीमच प्रायवेट बस स्टैंड की छोटी पुलिया पर आवागमन न करें, पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बारिश के बाद पुलिया की मरम्मत करवाई जाएगी।