चित्तोडगढ। सदर थाना पुलिस ने 12 किलो 500 अफीम के साथ एक तस्कर को पकडा है, आरोपी नीमच की तरफ से बाइक से आ रहा था, पुलिस को देखकर आरोपी सरलाई थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी 29 वर्षीय उदयलाल पुत्र मदनलाल गायरी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल चालक के पास रैग्जीन के बैग में दो प्लास्टिक की थैली में अवैध अफीम मिली। जिसका वजन12 किलो 500 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।