नीमच। नीमच निवासी आरोपी दर्शन पिता राजेंद्र शर्मा को जीरन पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। आरोपी दर्शन शर्मा अधिवक्ता भी है, जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सोनू बंजारा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। मृतक सोनू बंजारा को आरोपी दर्शन शर्मा ने इतना प्रताडित किया कि उससे आत्महत्या करना पडी।
मृतक को आरोपी दर्शन शर्मा लगातार ब्लेकमेल कर रहा था, बघाना के एक प्रकरण में मृतक सोनी की मां आरोपी है और उसमें दर्शन शर्मा फरियादी है, उस प्रकरण में समझौते के लिए 7 लाख रूपए की मांग आरोपी लगातार कर रहा था,इस मामले में समझौते के नाम पर आरोपी ने 18 अप्रैल को हिंगोरिया फाटक पर मृतक से मुलाकात की और कथित रूप से 07 लाख की मांग की। जब मृतक ने असमर्थता जताई और कहा — “इतने पैसे कहां से लाऊं, मैं मर जाऊंगा”, तो अधिवक्ता ने कथित रूप से जवाब दिया — “तेरी मां के साथ तुझे भी जेल भिजवा दूंगा, जा मर जा।” इसके बाद से मृतक मानसिक तनाव में आ गया था। उसने कई परिचितों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी और अपने दोस्तों शाकीर मंसूरी एवं कैलाश खटीक को भी उक्त धमकियों की जानकारी दी थी। गवाहों और परिजनों के बयानों के आधार पर जीरन पुलिस ने अधिवक्ता दर्शन शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 व 308(7) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज भेजने के आदेश दिए, जब आरोपी दर्शन शर्मा को पुलिस जेल ले जा रही थी, उसी दौरान कोर्ट परिसर में वह मीडियाकर्मी से उलझ गया और पत्रकार धीरज नायक को धमकाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। पत्रकार को धमकाने के मामले में पूरे मीडिया जगत में आक्रोश है।