मंदसौर। मंदसौर के पिपलिया सोलंकी गांव के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। परिजन के अनुसार, शिक्षक फूल मोहम्मद कादरी ने तीसरी से पांचवीं कक्षा की 5 छात्राओं के साथ लगातार अनुचित व्यवहार किया।
घटना की जानकारी गुरुवार को उस वक्त लगी जब डरी-सहमी छात्राएं घर पहुंचीं और परिजन को आपबीती सुनाई। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी फूल मोहम्मद कादरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छात्राओं की बात सुनकर परिजन आक्रोशित हो गए और गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजन का आरोप है कि शिक्षक 55 वर्षीय फूल मोहम्मद पिछले 15 दिनों से छात्राओं के साथ बेड टच जैसी अश्लील हरकतें कर रहा था। छात्राएं डर के कारण कुछ दिनों तक चुप रहीं, लेकिन गुरुवार को परिजन को पूरी घटना बताई।
थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार ने बताया कि परिजन की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फूल मोहम्मद कादरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसकी पत्नी का डेढ़ साल पहले निधन हो चुका है। उसकी तीन बेटियां हैं। पूछताछ में शिक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
स्कूल में एक ही शिक्षक था पदस्थ
इस स्कूल में एक ही शिक्षक फूल मोहम्मद था। मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों और परिजन ने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए और विद्यालयों में निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए।
बच्चों को सांदीपनि स्कूल में शिफ्ट किया
मल्हारगढ़ बीआरसी शिशिर विजयवर्गीय ने बताया कि सोलंकी गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले 18 बच्चों को शुक्रवार को मल्हारगढ़ सांदीपनि विद्यालय में शिफ्ट किया गया है।