साइबर ठग ने थाना प्रभारी बनकर की धोखाधड़ी:गरोठ में टीआई की आवाज में परिचित के इलाज के लिए मांगे 45 हजार रुपए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 13, 2025, 4:43 pm

मंदसौर। गरोठ में एक साइबर ठग ने थाना प्रभारी हरीश मालवीय की पहचान का गलत इस्तेमाल कर व्यवसायी से 45 हजार रुपए ठग लिए। घटना 11 अगस्त सोमवार शाम करीब 5 बजे की है।
व्यवसायी दिनेश कुमार धनोतिया को एक कॉल आया। दरअसल, कॉलर ने आवाज बदलने की तकनीक का इस्तेमाल किया। उसने खुद को थाना प्रभारी हरीश मालवीय बताया। ठग ने कहा कि उनके एक परिचित की तबीयत खराब है। इलाज के लिए तत्काल पैसों की जरूरत है।
दिनेश ने बिना किसी जांच के एक खाते में 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो ठगी का पता चला। थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने घटना की पुष्टि की है।
टीआई ने बताया कि पुलिस ने साइबर सेल को पत्र लिखकर संबंधित खाते को फ्रीज करने की मांग की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स पर सतर्क रहें। किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी साझा न करें।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved