रतलाम। रतलाम पुलिस ने 24वीं बटालियन में आरक्षक की पिस्टल चोरी के मामले में रविवार को खुलासा किया है। धार की गैंग ने चोरी को अंजाम दिया था, पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जैसे ही चोरी की वारदात हुई रतलाम एसपी ने टीम गठित की और चित्तोडगढ, प्रतापगढ, निम्बाहेडा, प्रतापगढ, बांसवाडा, धार और देवास जिलो में टीम भेजी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धार की गैंग द्वारा चोरी करना सामने आया है।
रविवार दोपहर को सीएसपी अभिषेक आनंद व टीआई वीडी जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी स्याहीसिह पिता मगु मेहडा भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम देवधा जिला धार, धुरसिह पिता मंगु मेहडा भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम देवधा जिला धार, लालु पिता इन्दरसिह मण्डलोई भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम झाई जिला धार, सचिन पिता अमरसिंह राठौर उम्र 30 साल निवासी जाजमखेडी जिला धार, मोहबत पिता गणेशीया वसुनिया भील उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपलवा जिला धार, धरू पिता मंग मेहडा भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवधा जिला धार को जावरा के कॉलेज ग्राउंड से डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। इनके अलावा आरोपी भरमा पिता अभयसिंह उर्फ कथा मेहडा जाति भील निवासी ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार व संतोष पिता गुमान मकवाना भील निवासी ग्राम झाई जिला धार फरार हैं। ये आरोपी जावरा बटालियन की चोरी में शामिल रहे। आरोपियों से बटालियन स्टाफ क्वार्टर से चोरी गई एक 9 एमएम पिस्टल, 32 जिन्दा राउण्ड, एक लोहे की टामी, एक लोहे की सब्बल, एक बांस का लठ, एक लोहे का प्लायर, एक स्विफ्ट कार, एक लोहे का धारदार छुरा जब्त किया।