व्यापारी के साथ मारपीट कर आभूषण लूटे, मंदसौर के दलौदा में आक्रोश, रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 16, 2025, 8:14 pm

मंदसौर। मंदसौर के दलौदा मेकं एक सोने—चांदी के व्यापारी के साथ मारपीट कर 100 ग्राम सोना और 12 किलो चांदी लूट की वारदात से लोगों में आक्रोश है। दलौदा में आज दोपहर को विरोध प्रदर्शन किया गया और पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर मारपीट और लूट की। व्यापारी अपनी दुकान बंद घर लौट रहे थे तभी सांवलिया विहार कॉलोनी गेट के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 4 लोगों ने अमित को पहले तो लात मारकर नीचे गिराया और एक के बाद एक लठ बरसाने शुरू कर दिए।
मारपीट से अमित के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो चुके हैं। फिलहाल उनका इलाज़ का इलाज मंदसौर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारियों ने प्रगति चौराहे से दलौदा बस स्टैंड तक रैली निकाल कर एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved