लूट—चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ जिले में चोरी की वारदातें करना कबूला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 17, 2025, 7:02 pm

नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में जीरन पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट व चोरी की गई सामग्री जब्त की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नीमच के अलावा मंदसौर और प्रतापगढ में इन्होंने चोरी  व लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 अगस्त को चीताखेडा पेट्रोल पंप के पास मोहनलाल पिता भेरूलाल मीणा के ढाबे पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने मोहनलाल को बांधकर सोयाबीन, गेहूं, अलसी के दो—दो कट्टे व चांदी की रकमें तथा दो हजार नकदी लूट लिए थे। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने धमेंद्र पिता भारतसिंह भाटी उम्र 24 साल निवासी बोरदियाकला थाना नीमच सिटी,पवन पिता कमल सोलकी उम्र 26 साल निवासी बोरदिया कला, राहुल पिता कन्हैयालाल मीणा उम्र 20साल निवासाी बजरंगढ थाना हथुनिया प्रतापगढ, विशाल उर्फ बिच्छू पिता रमेश बांछडा उम्र 19 साल निासी सगरग्राम थारा जीरन को गिरफ्तार किया। इन्होंने मोहनलाल मीणा के ढाबे पर लूट की वारदात की थी।

इन वारदातों का भी किया खुलासा—
चीताखेडा में लूट की वारदात के बाद आरोपियों ने बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनिया में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मंदसौर जिले के पिपलियामंडी के पास गांव खेडा खदान में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की उसकी बकरिया व नगदी लूट लिए।

ये हुआ बरामद—
आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, गेहूं, अलसी, सोयाबीन के कट्टे, चांदी की रकम में कमर का आकडिया, हाथ का पोची, गले की चेन, चांदी के शर्ट के बटन सभी वजनी 150 ग्राम। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। इस सफलता में चीताखेडा चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह सिसौदिया व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved