मंदसौर। मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 15 साल के लड़के की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार की रात को सर्दी-जुकाम से पीड़ित अजय के परिजन पड़ोसी डॉक्टर सोनू राठौर को बुलाने गए थे।डॉक्टर ने अजय को बोतल चढ़ाई। बोतल आधी ही खत्म हुई थी कि अजय की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद डॉक्टर फरार
अजय की मौत की जानकारी मिलते ही डॉक्टर सोनू मौके से फरार हो गया। परिजन हरिओम प्रजापति ने आरोप लगाया कि बोतल से रिएक्शन हुआ, जिसके चलते अजय की हालत बिगड़ी और उसकी जान चली गई। मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पिपलिया मंडी टीआई शिवांशु मालवीय ने बताया कि, अजय की इलाज के दौरान मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सोनू राठौर को राउंडअप कर लिया है। वह श्री सांवलिया हेल्थ केयर सेंटर नाम से क्लिनिक चलाता है, जो मंदसौर जिले के रिछा गांव में है।