नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान के तहत बडी सफलता हासिल की है। नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल की टीम ने 3 क्विंटल डोडाचूरा के साथ राजस्थान गंगरार के एक तस्कर को पकडा है, जिससे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार से डोडाचूरा की तस्करी होने वाली है। पुलिस ने जेतपुरा फंटे मनासा रोड सेंट फ्रासीस स्कूल के सामने नाकेबंदी की तो कार क्रमांक आरजे 27 यूबी 3869 आते हुए दिखाई दी, जिसे रोका और तलाशी ली तो 15 प्लास्टिक के कटटो में करीब 3 क्विंटल डोडाचूरा मिला। मौके से कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेगर उम्र 19 वर्ष जिला गंगरार को पकडा। तस्कर से पूछताछ जारी है।