नीमच। जावद थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। चौकी नयागांव थाना जावद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुठलई चौराहा, अरनोदा रोड पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबर की हुंडई क्रेटा कार को रोका।
कार की तलाशी में 14 कट्टों में रखा 280 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया। इसके अलावा एक अवैध देसी पिस्टल और दो जिंदा राउंड भी जब्त किए गए। पुलिस ने मौके से कार चालक अशोक (32) और उसके साथी श्रवणराम (35) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।