नीमच। मादक पदार्थ धरपकड अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह वर्मा व नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 23.08.2025 को रेलवे फाटक के पास नीमच निम्बाहेड़ा हाईवे रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजुकी कम्पनी की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक HR26-BM-8162 में 02 काले रंग के कट्टो में भरा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक कृपाल सिंह पिता भरत सिंह जांगड़ा उम्र 29 साल निवासी ग्राम खैराती खेडा थाना फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा को मौके से गिरफ्तार कर गिरफ्तारशुदा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।