नीमच। रतनगढ थाना क्षेत्र की जाट चौकी प्रभारी कन्हैयालाल सोलंकी ने मुखबिर सूचना के आधार पर ब्रेजा कार क्रमांक GJ02 CG 3493 को खेडपालिया फंटे पर नाकेबंदी कर रोका और उसकी तलाशी लेने पर 20—20 किलो के चार कटटे पाए गए। मौके से भोमाराम पिता जुजाराम जाती जाट उम्र 35 साल निवासी ग्राम लीलासर कोलू थाना बायतू जिला बालोतरा बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।