नीमच। वोट अधिकार सत्याग्रह आंदोलन एवं जनसभा का आयोजन नीमच व मंदसौर जिले में एक सितंबर को रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो—शोरो पर चल रही है।
नीमच जिला कांग्रेस संगठन मंत्री बृजेश मित्तल एवं प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी द्वारा पूरे देश में वोट चोरी को लेकर जनआंदोलन किया जा रहा है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी का वोट अधिकार सत्याग्रह आंदोलन एवं जनसभा का आयोजन आगामी 01 सितंबर 2025 को नीमच में किया जा रहा हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नीमच आगमन पर वोट अधिकार यात्रा एवं जनसभा आयोजन तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने आज 29 अगस्त को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।