अवैध परिवहन किया जा रहा 45 किग्रा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 30, 2025, 7:23 pm

नीमच।  भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेशव्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक  जिला नीमच  अंकित जायसवाल, व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद  रोहित राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरीक्षक  जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरुद्ध चलाये रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 03 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त करने चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद ने सफलता प्राप्त की है। दिनांक 30.08.2025 को पुलिस थाना जावद चौकी सरवानिया महाराज पर प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक लाल रंग का मैसी कम्पनी ट्रॅक्टर कंमाक एमपी 44 एए 8803 मय ट्राली से प्लास्टिक के तिरपाल के निच े छुपा के रखे हुए 03 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो में से अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर किया गया व आरोपी मांगीलाल पिता रामनारायण जाति पाटीदार उम्र 62 साल निवासी धामनिया थाना जावद गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से डोडाचुरा के लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved