मौत के मामले में भी रिश्वत, नीमच जिले के जीरन नगर परिषद में कम्प्यूटर आपरेटर को आज सोमवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 1, 2025, 6:29 pm

जीरन निवासी भरतकुमार भट्ट की मां सागरबाई का देहांत 20.05.2024 को हो गया था। संबल योजना का लाभ लेने के लिए भरतकुमार ने जीरन नगर परिषद में आवेदन दिया था, किन्तु कम्प्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। भरतकुमार ने इस संबंध में 18 अगस्त 2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव को शिकायत दर्ज करवाई। लोकायुक्त ने शिकायत की दस्दीक की। कम्प्यूटर  ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में 7000 लेकर बुलाया। आज सोमवार को लोकायुक्त ने ट्रैप किए जाना सुनिश्चित किया।7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए जीरन स्थित पुराने पुलिस थाने के पास आरोपी के निवास में रंगे हाथों पकड़ा गया। रिश्वत राशि आरोपी के बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे से बरामद की गई। लोकायुक्त टीम मेंउप पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डाबर, प्र आर हितेश ललावत आरक्षक गण उमेश जाटव, श्याम शर्मा व नीरज राठौर आदि शामिल थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved