नीमच। नीमच में कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी वोट चोरी, सत्याग्रह आयोजन में शामिल हुए। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष तरूण बाहेती का यह पहला कार्यक्रम था। नीमच जिले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हजारों की संख्या में भीड उमड गई। शहर पोस्टरों से पट गया और सडक पर कांग्रेस का सैलाब नजर आया। एक तरह से तरूण बाहेती के नेतृत्व में इस बडे आयोजन में सुस्त और विभिन्न खेमों में बंटी कांग्रेस में नई जान व उर्जा का संचार आ गया। पीसीसी चीफ ने नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार पर तंज कसा, इसी तंज को लेकर घमासान मच गया है। जीतू पटवारी ने मंच से कहा, नीमच में कौन है मूंछ वाला विधायक, इतने में मंच से आवाज आई दिलीपसिंह परिहार, कौन है जावद का मंत्री, इतने में आवाज आई कि ओमप्रकाश सखलेचा। आगे जीतू पटवारी ने कहा कि ये करते कुछ नहीं और जीत आते है.... इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो नीमच के मूंछ रखने वाले विधायक दिलीपसिंह परिहार के समर्थकों में उबाल देखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विधायक दिलीपसिंह परिहार की मूंछ वाली तस्वीरें ट्रोल हो रही है। कई समर्थकों ने लिखा मूंछ आन बान शान है. विधायक दिलीपसिंह परिहार चौथी बार के विधायक है.. जीतू पटवारी खुद 35 हजार वोट से हारे हुए है. वे क्या जाने. इस तरह के कई समर्थकों ने जीतू पटवारी के बयान की आलोचना की है। दिलीप बापू के समर्थकों ने जीतू पटवारी के बारे में कई तरह के कमेंट्स किए है। वहीं जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा भी शालिन व्यवहार को लेकर जनता के पसंदीदे है। नीमच के चंदू तलरेजा ने तो लिखा कि अच्छा हुआ मनासा विधायक माधव मारू के बारे में नहीं बोला, नहीं तो मारूजी मारते 10 है और गिनते एक है..।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मूंछ वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।