नीमच। शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में सत्यनारायण बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी जोडमी थाना रामपुरा जिला नीमच की मौत के मामले में दूसरे दिन गुरूवार को भी बंजारा समाज का जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन सुबह से शुरू हुआ। बंजारा समाज के आर सागर कच्छावा, भारतसिंह खींची सहित अन्य लोग बारिश में भीगते हुए धरने पर बैठे। मौके पर एसडीएम संजीव साहू, नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल पहुंचे और समझाइश दी, लेकिन कुछ आक्रोशित परिजन नहीं माने, उनका कहना था कि गुप्ता नर्सिंग होम के संचालक व झोलाछाप डॉक्टर मुकेश राठौर पर एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान पुलिस के साथ झडप भी हुई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती एम्बूलेंस में शव रखकर रवाना किया है, मृतक के परिजनों को एम्बूलेंस में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की गई। झूमाझपटी व धक्कामुक्की का वीडियो भी सामने आया है।
प्रशासन ने मजिस्ट्रीयल जांच बैठाई— सत्यनारायण उर्फ सत्तू की मृत्यु के मामले में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेश पर मजिस्ट्रीयल जांच बुधवार को बैठा दी थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने सीधे डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज की मांग की, बुधवार को दिनभर इसी बात को लेकर आंदोलन चला, वहीं आज सुबह से ही बरसते पानी में परिजन पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे हुए थे, शव लेने को तैयार नहीं हुए। आर सागर कच्छावा ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती शव को अन्य व्यक्तियों के सुपुर्द कर गांव भेजा, जबकि मृतक के परिजन प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने जबरदस्ती एम्बूलेंस में डालने की कोशिश की। जब तक दोषी डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं होता, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।