मक्का के कटटो के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 6.59 क्विंटल डोडाचूरा,कपासन पुलिस ने पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2022, 12:14 pm

चित्तोडगढ।कपासन में स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अलग-अलग दो जगह कार्रवाई कर कुल 6 क्विंटल 59 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने एक मिनी ट्रक को जप्त कर 6 क्विंटल 15 किलो डोडा चूरा, वहीं मोटरसाइकिल को जप्त कर 44 किलो 700 ग्राम अफीम को जप्त किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल को जप्त किया। थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों की ओर से मादक पदार्थों और वांटेट अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई। इसके लिए दो अलग अलग टीमों ने कार्रवाई की। जिसमें थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने केसर खेड़ी तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान के केसर खेड़ी की ओर से एक मिनी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोककर उसकी तलाशी ली गईतो उसमें त्रिपाल के नीचे मक्का के कट्टो के बीच रखे 41 कट्टों में 6 क्विटल 15 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक चालक गांव केसर खेड़ी निवासी चालक माधूलाल पुत्र खुमाजी पुर्बिया गाडरी को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह एसआई सीताराम टीम ने गांव तुर्किया कला सें अडाणा जाने वाले रास्ते पर कार्रवाई की। जिसमें एक बाइक से डोडा चूरा जप्त किया गया। जिसमें बाइक चालक गांव तुर्किया कला निवासी सद्दाम (20)पुत्र अल्लानुर मंसुरी को गिरफ्तार किया। साथ ही बाइक से 44 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा सहित बाइक को जब्त किया गया। पुलिस ने दोनो के एनडीपीएस एक्ट में अलग अलग मामले दर्ज किए है। कार्रवाई करने वाली वाली टीम में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरपालसिंह, भागीरथ, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र, योगेश, युवराज सिंह। दूसरी टीम में एसआई सीताराम, एएसआई भवानीसिंह, हेड कांस्टेबल तेजमल, कांस्टेबल सोनाराम, दिनेश, लक्ष्मण, छोगालाल शामिल रहे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved