शौहर ने की गोली मारकर बेगम की हत्या, हुआ फरार, नीमच के रिसाला मस्जिद के पास की वारदात
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 5, 2025, 4:00 pm


नीमच। नीमच के रिसाला मस्जिद क्षेत्र में गुरूवार देर रात को एक महिला की हत्या से उसी के शौहर ने कर दी। शौहर ने बैगम के सिर पर गोली मारी, इस तथ्य को छिपाने के लिए सास और पति ने कई प्रयास किए, पहले कहा कि ईद की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई और इसके बाद में यह भी कहा कि तरून्नम सीढी से गिर गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, महिला का शौहर नदीम फरार हो गया है।
यह वारदात रात करीब 10 बजे घटित हुई। गोली चलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। नदीम पिता इशहाक की शादी तीन साल पहले मंदसौर निवासी तरन्नुम से हुई थी। गोली चलने की बात पुलिस से छिपाई गई, मृतिका के सास छोटी मोहम्मद व उसका पति नदीम अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए, वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी तो मौके पर एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान पहुंचे और बारिकी से जांच की। घर को सील कर दिया गया। मृतक महिला के शव का परीक्षण करवाया गया है। मृतिका की सास ने गोली चलने की बात छिपाई, पहले बोला कि तरन्नुम सीढी से गिर गई है, इसके बाद ईद की सफाई के दौरान गोली चलने की बात बताई। एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने कहा कि जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।
पत्नी के माता—पिता से पैसों की मांग— मृतिका के मामा और मौसा ने आरोप लगाया कि तरन्नुम की गोली मारकर हत्या की गई है। पति नदीम पांच लाख रूपए की मांग कर रहा था, पैसे नहीं देने पर वह तरन्नुम से विवाद कर रहा था।

पहले छिपाई गोली की बात— मृतिका की सास व अन्य परिजनों ने गोली चलने की बात छिपाई, लेकिन जैसे ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो गोली चलने की पुष्टि हुई। परिजनों ने तथ्य छिपाते हुए पहले कहा कि ईद की साफ—सफाई की जा रही थी, उसी दौरान गोली चली, दूसरी बार यह भी बताई कि सीढ़ियों से तरन्नुम गिर गई है।
मृतिका के मौसा ने लगाए आरोप— देर रात मृतिका के रिश्तेदार मौसा अनवर मंदसौर से नीमच पहुंचे। मौसा ने आरोप लगाया कि पति नदीम पांच लाख रूपए की मांग कर रहा था, दो दिन पहले ही उसने विवाद किया था। नदीम वाहन चालक है, ट्रक लेने के लिए वह जबरदस्ती तरन्नुम पर दबाव बना रहा था। 
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है— एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। महिला के सिर पर गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved