आर्मी के जवान के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सजा, छुट्टी पर आया था जवान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 10, 2025, 9:00 pm


नीमच। आर्मी जवान अवकाश पर आया था, उसी दौरान गांव में उसके साथ मारपीट की। इस मामले में नीमच कोर्ट ने दो आरोपियों को तीन—तीन माह की सजा सुनाई है। यह फैसला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विशाल खाड़े ने 9 सितंबर को सुनाया।
एडीपी अजय वर्मा  ने बताया कि घटना लगभग 05 वर्ष पूर्व दिनांक 17.09.2020 की दिन के लगभग 12 बजे ग्राम मेलकी मेवाड़ स्थित शासकीय स्कूल के पास की हैं। फरियादी दिलीप राजपूत आर्मी में जवान हैं और वह छुट्टी पर उसके गांव आया हुआ था। फरियादी और आरोपीगण का घर एक दूसरे के आमने सामने हैं तथा उनके मध्य पूर्व से ही जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही हैं। घटना दिनांक को फरियादी कुएं पर जा रहा था तब आरोपीगण जमीन की रंजिश को लेकर उसके साथ विवाद करने लगे तथा पर्वतसिंह ने पत्थर से तथा कमलसिंह ने लकडी से फरियादी के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाई। घटना स्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने आकर बीच बचाव किया। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच सिटी पर की जिस पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया व फरियादी का मेडिकल किये जाने के बाद आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved