नीमच। नीमच में नशे का कारोबार गली—मोहल्लों तक पहुंच गया है। युवा वर्ग एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। बघाना पार्षद के बेटे ने नशे के अवैध कारोबार की शिकायत को लेकर मंगलवार रात को खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष के 9 लोग घायल हुए है। इस विवाद के बाद पुलिस सक्रिय हुई और नशे के सौदागरों की धरकपड़ शुरू कर दी है।
नीमच के उप बघाना में वार्ड क्रमांक 38 की पार्षद नसीम बानो है, उनके बेटे शराफत अली ने मोहल्ले में अवैध तरीके से बिक रही एमडी ड्रग्स को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत की थी, जिसमें उल्लेख किया कि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में पहुंच रही है। इस संबंध में बघाना में कार्रवाई होना चाहिए, इस शिकायत को लेकर नशे के काराबोर से जुड़े कुछ आग बबूला हो गए। रात करीब 11 बजे पार्षद के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमला बोल दिया। इसमें पार्षद के बेटे शराफत, शदाकत अली शाह,व अन्य परिजन जुबेदा बी,अशरफ घायल हुए, इस हमले के जवाब में शराफत व उसके परिजनों ने भी मारपीट की। इसमें समीर, सलमान और शाकिर घायल हुए। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि पुलिस नशे की शिकायत पर जांच कर रही है। बघाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
अस्पताल में भी बनी तनाव की स्थिति—
इस मारपीट की घटना में घायल हुए दोनों पक्ष के लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, किन्तु अस्पताल परिसर में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने मौके पर पहुंचकर तनाव की स्थिति को दूर किया। इस हमले में मोहम्मद रफीक इमरजेंसी वार्ड के अंदर और अकबर अस्पताल के बाहर घायल हुए। दूसरे पक्ष को विवाद की स्थिति को देखते हुए दूसरे निजी अस्पताल में भेजा गया।