नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 724.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा (अफीम का भूसा) जब्त किया है। यह कार्रवाई बुधवार को नीमच बाइपास के पास की गई, जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीबीएन को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान में पंजीकृत एक ट्रक प्रतापगढ़ से जोधपुर की ओर अफीम का भूसा ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने नीमच बाइपास पर एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तस्करों ने पोस्ता भूसे को आलू की बोरियों के पीछे बड़ी चालाकी से छिपा रखा था।