पति को छोड़ लिव इन में रह रही थी महिला, गरबा पांडाल से अपहरण कर ले गए, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 21, 2025, 4:17 pm

मंदसौर। मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में बीती रात को कुछ अज्ञात बदमाश आए और एक युवति को जबरदस्ती उठाकर ले गए। जैसे ही इस अपहरण की जानकारी पुलिस को लगी तो चारो तरफ नाकेबंदी शुरू कर दी। युवति गरबा की प्रेक्टिस कर रही थी, उसी दौरान उसका अपहरण हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गया। एक आरोपी के हाथ में पिस्टल भी थी।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने पति को छोड़कर पिछले 3 महीने से यश नाम के युवक के साथ मंदसौर में लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। शनिवार रात महिला के परिजन गरबा पंडाल पहुंचे और उसे अगवा कर वैन से अपने साथ ले जा रहे थे। फिलहाल, दो महिलाओं समेत 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति की शराब पीने और मारपीट करने की आदतों से तंग आ गई थी। वह यश के साथ ही रहना चाहती है, जिसके लिए उसके परिजन तैयार नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved