नीमच। नीमच शहर के जवाहर नगर में गुरुवार को दिनदहाड़े लाखों चोरी की वारदात हुई है। दो चोर पैदल ही आए थे और ताला तोड़कर सोने,चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपए नकदी ले गए। बदमाश की गतिविधियां सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिससे पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर चोरो की तस्वीरें भी वायरल की है, ताकि जल्द ही उनके पहचान हो सके।
जवाहर नगर निवासी नरेंद्र पाटीदार सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर पर ताला लगाकर काम पर निकले थे, जबकि परिवार के सदस्य मल्हारगढ़ गए हुए थे। घर को खाली देखकर अज्ञात बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया। चोरों ने एक नहीं बल्कि तीन ताले तोड़कर घर में सेंध लगाई।चोर प्रथम तल में दाखिल हुए और कमरे का सारा सामान बिखेर दिया। पाटीदार ने बताया कि चोर उनके घर से करीब ₹50,000 की नगदी के साथ-साथ मंगलसूत्र, पाजेब और अन्य सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सभी मिलाकर करीब पांच लाख रूपए की चोरी हुई है। जब दिन में पड़ोसियों ने पाटीदार के घर के टूटे ताले और खुले दरवाजे देखें, तो उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही नरेंद्र पाटीदार घर पहुँचे और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अब चोरों का सुराग लगाने के लिए घर के आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। गली और घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर आते और जाते हुए स्पष्ट नजर आ रहे है।
नरेंद्र पाटीदार का परिवार एक सप्ताह से अस्पताल में था— जिस घर में चोरी हुई है, उसके परिवार के सदस्य बीते एक सप्ताह से अस्पताल में थे, नरेंद्र पाटीदार की बेटी की डिलेवरी हुई थी। बुधवार को ही छुट्टी हुई और गुरूवार को परिवार के बाकी सदस्य मल्हारगढ छोडने गए थे वहीं नरेंद्र पाटीदार घर पर ताला लगाकर आफिस चले गए। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया। पहले घर की रैकी की होगी और मौका देख कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।