फर्श देखकर पुलिस भी चौंक गई, पिकअप में तस्करों की नई स्कीम, शटर खींचकर देखा तो 90 किलो डोडाचूरा मिला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 4, 2025, 6:18 pm


नीमच जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस ने ऐसी डोडाचूरा से भरी हुई पिकअप पकड़ी, जिससें उपर से वह खाली लग रही थी, लेकिन अलग से शटर लगाकर एक जगह बना रखी थी, जिसमें 90 किलो डोडाचूरा भरकर राजस्थान ले जाने की तैयारी में थे। पुलिस ने मौके से राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 
3 अक्टूबर 2025 की रात को डीकेन चौकी पुलिस ने तस्करों की इस नई तरकीब का भंडाफोड़​ किया है। डीकेन—रतनगढ़ आम रास्ते पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध वाहन क्रमांक जीजे 27 टीडी 8618 को रोका। पिकअप की तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला, लेकिन पिकअप की ट्रॉली के अंदर एक स्कीम बना रखी थी, जिसमें शटर लगाए हुए थे, पुलिस ने शटर खोलकर देखा तो 9 प्लास्टिक के बैग मिले, जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। ​चालक बनवारी पिता फरसाराम विश्नोई निवासी ढाणी मोरिया थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त कार व डोडाचूरा की कीमत 17 लाख रूपए बताई जा रही है। रतनगढ़ थाना प्रभारी विरेंद्र झा ने बताया कि तस्कर से पूछताछ जारी है। उसने पुलिस से बचने के लिए नई तरकीब लगाई थी, देखने पर पिकअप खाली लगे, किन्तु फर्श में शटर लगा रखा था, शटर खींचने पर अलग से तहखाना निकला। जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved