1 करोड 10 लाख की अवैध शराब जब्त, मंदसौर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में मंदसौर पुलिस की बडी कार्रवाई, बासमती चावल की बिल्अी की आड में एक कंटेनर में शराब की तस्करी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 4, 2025, 6:41 pm

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार मीना के नेतृत्व में मंदसौर पुलिस ने बडी सफलता अर्जित की है। नाहरगढ पुलिस ने बसई – डिगांव रोड , झलारा फंटा के यहा नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 को रोका । जो कंटेनर के केबिन मे ड्रायवर बैठा था। जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान का होना बताया बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर मे 640 अंग्रेजी शराब की पेटीया भरी होना पाई गई बाद शराब के संबंध मे पुछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया । अवैध शराब के संबंध आरोपी से पुछताछ जारी है। 
गिरफ्तार आरोपी – 1. भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान ,
जप्तशुदा मश्रुका – 1. 640 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 1 करोड 10 लाख रुपये । 2. घटना मे प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 किमती 50 लाख रुपये। सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी, सउनि रशीद पठान , प्रआर 116 रमीज राजा , प्रआर 121 अर्जुन सिंह , आर 311 महेंद्र सिंह , आर 486 लाखन सिंह , आर चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved