मंदसौर। मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अल्प्राजोलम और डोडा चूरा बरामद किया गया है। आरोपी पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के बाबुखेड़ा गांव का रहने वाला है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर नशे का सामान लेकर जा रहा है। इस पर पिपलियामंडी-मुन्देड़ी रोड स्थित इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर के सामने घेराबंदी कर उसे रोका गया। आरोपी की पहचान जाहिद पिता रशीद खान (40), निवासी ग्राम बाबुखेड़ा, थाना पिपलियामंडी के रूप में हुई।
3 लाख 60 हजार रुपए का सामान बरामद—
तलाशी लेने पर जाहिद के पास से 77 ग्राम अल्प्राजोलम और 6 किलो 130 ग्राम डोडा चूरा मिला। जब्त किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज—
चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/15, 22 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में जाहिद ने खुलासा किया कि उसने यह नशे का माल प्रहलाद पिता मोडसिंह राजपूत, निवासी ग्राम आक्या पालरा से लिया था। पुलिस अब फरार आरोपी प्रहलाद की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है।