उधारी के पैसे देने बुलाया और व्यापारी के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, मंदसौर में 4 के खिलाफ केस
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2022, 12:33 pm

मंदसौर। मंदसौर में एक व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य का गंभीर मामला सामने आया है। व्यापारी को आरोपी ने उधार के पैसे देने के बहाने एक जगह पर बुलाया और फिर उसके दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ खोटा काम किया। अप्राकृतिक कार्य करते हुए व्यापारी का वीडियो भी बना लिया था और उससे दस लाख रूपए की मांग की जा रही थी। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पीडित व्यापारी से चार माह पूर्व खानपुरा निवासी इरफान उर्फ बबलू उनकी दुकान से उधारी में 5500 रुपए का सामान खरीदकर ले गया लेकिन रुपए नहीं लौटाए। 24 अक्टूबर को जब इरफान को फिर फोन कर रुपए मांगे। इस पर इरफान ने कहा कि उसे किसी से पेमेंट लेना है। आप भी मेरे साथ चलो, वहां आप पेमेंट ले लेना। शाम को इरफान बाइक से दुकान पर पहुंच गया। यहां मुझे उसने बाइक पर बैठाया नयाखेड़ा के पास खेत में पहुंचने के बाद बाइक रोक दी। वहां इरफान व उसके अन्य साथियों बसाड़ निवासी संजय कहार, माेहम्मद तैयब उर्फ लाला, रियाज शेख उर्फ राजा ने मुझसे मारपीट की। इसके बाद हथियार के बल पर सभी ने मुझसे ज्यादती की और वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved